हनीट्रैप मामला / बुधवार को स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) ने अपनी जांच की शुरू


भोपाल. मध्यप्रदेश का हनीट्रैप मामला देश का सबसे बड़ा सेक्स स्कैंडल हो सकता है। इस मामले की जांच में जब्त लैपटॉप और मोबाइल फोन से करीब 4,000 फाइलें मिली हैं। इनमें अश्लील चैट के स्क्रीनशॉट, अधिकारियों के अश्लील फुटेज, समझौता करने के अधिकारियों के वीडियो और ऑडियो क्लिप मिले हैं। इन क्लिप्स में बड़ी संख्या में कथित तौर पर नौकरशाह, मंत्री और पूर्व सांसद शामिल हैं। बुधवार को स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) ने अपनी जांच शुरू कर दी। टीम के अध्यक्ष संजीव शमी बनाए गए हैं। माना जा रहा है कि जांच के आगे बढ़ने के साथ ही ये देश का सबसे बड़ा सेक्स स्कैंडल हो सकता है।


डिजिटल फाइलों की संख्या 5 हजार तक जा सकती है : फोरेंसिक विशेषज्ञ जब्त किए गए लैपटॉप और मोबाइल फोन की लगातार जांच कर रही है, इसमें हनीट्रैप से जुड़े अब तक 4 हजार वीडियो और ऑडियो क्लिप्स निकाले जा सकते हैं। अधिकारियों ने कहा कि डिजिटल फाइलों की सूची जल्द ही 5,000 तक पहुंच सकती है। 


हनीट्रैप में फंसे नौकरशाहों और नेताओं की सूची अंतहीन: जांच में ये भी पता चला है कि ब्लैकमेलर्स महिलाएं भोपाल के अमीरों के क्लब में आती-जाती थीं। वहां पर उनके लिए कमरे बुक कराए जाते थे। बताया जा रहा है कि अब इन क्लबों के चेक-इन रजिस्टर गायब हैं और उन अन्य रिकॉर्डों में हेरफेर करने का प्रयास किया जा रहा है, जिनमें इन लड़कियों की तस्वीरें रिकॉर्ड हैं। हनीट्रैप में वरिष्ठ नौकरशाहों से लेकर जूनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर, भाजपा और कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की अंतहीन सूची है। 


क्या है हनीट्रैप मामला?
इंदौर नगर निगम के इंजीनियर हरभजन की 3 करोड़ रुपए मांगने की शिकायत के बाद भोपाल और इंदौर पुलिस ने कार्रवाई कर ब्लैकमेलिंग करने वाली पांच महिलाओं को गिरफ्तार किया था। यह महिलाएं अफसरों और नेताओं के वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करती थीं। इस हाईप्रोफाइल मामले में एक पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व राज्यपाल, पूर्व सांसद, भाजपा और कांग्रेस से जुड़े नेता और नौकरशाहों के फंसे होने की बात कही जा रही है। हालांकि अब तक इस मामले में किसी का नाम सामने नहीं आया है।


पुलिस के सामने वीडियो और ऑडियो क्लिप्स लीक होने से बचाने की चुनौती : एसआईटी जांच टीम के सामने सबसे बड़ी चुनौती इन वीडियो और तस्वीरों को लीक होने से रोकना है, जिससे वह गलत हाथों में न पड़ें। मामले में जांच कर रहे एक निरीक्षक बाहर कर दिया गया है। उस पर आरोप था कि उसने पकड़े गए फोन में से कुछ क्लिप को ब्लूटूथ के जरिए अपने फोन में ट्रांसफर कर लिया था। 


 


Popular posts
दोस्त की शादी में भिंड गए बदमाशों के बीच गैंगवार, एक की हत्या; मुख्य आरोपी और उसके साथी मौके से फरार
200 करोड़ रुपए की जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले मास्टर माइंड बाबूलाल को उम्रकैद; 9 अन्य को जेल, चार महिलाएं भी शामिल
प्री-हिस्टाेरिक साइट का अलग महत्व हाेता है, इसलिए भीमबैठका में मास टूरिज्म नहीं, क्वाॅलिटी टूरिज्म पर जोर दें: केके मोहम्मद
हमने प्रदेश को देश की 'हार्टिकल्चर कैपीटल' बनाने का संकल्प लिया है, उद्यानिकी किसानों की समृद्धि के द्वार खोलेगी: कमलनाथ
और बढ़ गया विवाद, शबिस्ता बोलीं-मेयर के खिलाफ दर्ज कराऊंगी मानहानि का केस