मंगल प्रभात लोढ़ा लगातार तीसरे साल देश के सबसे अमीर बिल्डर, नेटवर्थ 31930 करोड़ रुपए

मुंबई. मैक्रोटेक डेवलपर्स के फाउंडर मंगल प्रभात लोढ़ा देश के सबसे अमीर रियल एस्टेट डेवलपर हैं। लोढ़ा फैमिली की नेटवर्थ 31,930 करोड़ रुपए है। देश के 100 सबसे अमीर डेवलपर की ग्रोहे हुरुन इंडिया रियल एस्टेट रिच लिस्ट 2019 में लोढ़ा फैमिली पहले नंबर पर है। पिछले दो सालों में भी टॉप पर थी। डीएलएफ के वाइस चेयरमैन राजीव सिंह 25,080 करोड़ रुपए की नेटवर्थ के साथ दूसरे नंबर पर हैं। उनकी रैंकिंग में एक पायदान का सुधार हुआ है। तीसरे नंबर पर बेंगुलुर के एम्बेसी ग्रुप के चेयरमैन और एमडी जितेंद्र विरवानी हैं। उनकी नेटवर्थ 24,750 करोड़ रुपए है






लिस्ट में मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु के कारोबारियों की 75% हिस्सेदारी


देश के 10 सबसे अमीर बिल्डर

















































नाम/कंपनी/शहरनेटवर्थ
मंगल प्रभात लोढ़ा एंड फैमिली, मैक्रोटेक डेवलपर्स (मुंबई)31,960
राजीव सिंह, डीएलएफ (दिल्ली)25,080
जितेंद्र विरवानी, एम्बेसी (बेंगलुरु)24,750
निरंजन हीरानंदानी, हीरानंदानी कम्युनिटीज (मुंबई)17,030
चंद्रू रहेजा एंड फैमिली, के रहेजा (मुंबई)15,480
विकास ओबेरॉय, ऑबेरॉय रियलिटी (मुंबई)13,910
राजा बागमाने, बागमाने डेवलपर्स (बेंगलुरु)9,960
सुरेंद्र हीरानंदानी, हाउस ऑफ हीरानंदानी (मुंबई)9,720
सुभाष रुनवाल एंड फैमिली, रुनवाल डेवलपर्स (मुंबई)7,100
अजय पीरामल एंड फैमिली, पीरामल रियलिटी (मुंबई)6,560

 


रियल एस्टेट सेक्टर में देश के 100 बड़े कारोबारियों की कुल नेटवर्थ 2.77 लाख करोड़ रुपए है। रियल एस्टेट रिच लिस्ट में इस साल तीन शहरों- मुंबई, दिल्ली, और बेंगलुरु के डेवलपर की 75% हिस्सेदारी है। 59% कारोबारी पहली पीढ़ी के हैं।


इस साल 6 रियल एस्टेट कंपनियों की बिक्री 2,000 करोड़ रुपए से ज्यादा और 20 कंपनियों की 1,000 करोड़ रुपए से ज्यादा रही। लोढ़ा फैमिली की मैक्रोटेक डेवलपर्स के 31 मार्च तक 40 प्रोजेक्ट चल रहे थे।


मंगल प्रभात लोढ़ा भाजपा की मुंबई यूनिट के अध्यक्ष भी हैं। लोढ़ा फैमिली की नेटवर्थ में बीते एक साल में 18% इजाफा हुआ। उनकी नेटवर्थ बाकी 99 लोगों की कुल नेटवर्थ के 12% के बराबर है। दूसरी रैंकिंग वाले राजीव सिंह की नेटवर्थ बीते एक साल में 42% बढ़ी।






Popular posts
दोस्त की शादी में भिंड गए बदमाशों के बीच गैंगवार, एक की हत्या; मुख्य आरोपी और उसके साथी मौके से फरार
200 करोड़ रुपए की जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले मास्टर माइंड बाबूलाल को उम्रकैद; 9 अन्य को जेल, चार महिलाएं भी शामिल
प्री-हिस्टाेरिक साइट का अलग महत्व हाेता है, इसलिए भीमबैठका में मास टूरिज्म नहीं, क्वाॅलिटी टूरिज्म पर जोर दें: केके मोहम्मद
हमने प्रदेश को देश की 'हार्टिकल्चर कैपीटल' बनाने का संकल्प लिया है, उद्यानिकी किसानों की समृद्धि के द्वार खोलेगी: कमलनाथ
और बढ़ गया विवाद, शबिस्ता बोलीं-मेयर के खिलाफ दर्ज कराऊंगी मानहानि का केस